NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से दिल्ली में 3 बच्चों की हुई मौत

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद में काया माया पार्क के अंदर एक गड्ढे में नहाने के दौरान 13-16 वर्ष की उम्र के 3-बच्चों की गुरुवार को डूबने से मौत हो गई।

हादसे के समय तीनों ही किशोर अपने दोस्तों के साथ बारिश के पानी में नहाने के लिए तुगलकाबाद स्थित काया-माया पार्क आए थे।

अचानक गहरे पानी में जाने से एक किशोर डूबने लगा तो उसे बचाने गए बाकी दोनों किशोर भी डूब गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग और बोट क्लब के गोताखोर वहां पहुंचे करीब आधे घंटे बाद तीनों किशोरों को पानी से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, पिछले हफ्ते हुई बारिश के कारण पार्क के अंदर पानी भरा हुआ था। बच्चों के साथ नहाने गए एक अन्य दोस्त ने पुलिस को सूचित किया था।