NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
32 साल की लुटेरी दुल्हन ने 15 दुल्हों को बनाया शिकार, जाने पूरी खबर

भोपाल की अपराध शाखा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का भाण्डाफोड़ किया है। जिसने एक-दो नहीं पूरी 15 शादियां कर दर्जनों व्यक्तियों की जिंदगी बर्बाद कर डाली। शातिर दुल्हन सुहागरात पर पति से घर के आभूषण तोहफे में मांगकर अपने पास रख लेती थी, फिर बहाने से भाग जाती थी।

दरअसल सीमा खान नाम की ये लुटेरी दुल्हन भोपाल के बुधवारा मार्केट में अपने पति अल्ताफ खान के साथ रहती है। जो 4 बच्चों की मां है। हालांकि उसकी सिर्फ 32 वर्ष है लेकिन ये दुल्हन अब तक 15 अलग-अलग दूल्हों के साथ शादियां कर चुकी है।
सीमा खान के मुताबिक वो ये काम दिनेश पाण्डेय नाम के व्यक्ति की बातों में आकर करने लगी थी। जिसके बदले में वह उसे एक शादी के 35 हजार रुपए देता था। लेकिन वह इस लुटेरी दुल्हन वाले गैंग में अकेली नहीं है। इस गैंग में उसके अलावा और भी कई युवतियां और महिलाएं हैं।


ये भी पढ़े- Amitabh Bachchan: महानायक ने अपने लुक को किया रीक्रियेट, कहा- ‘कुछ नहीं बदला लेकिन..’


इस गैंग का मुख्य सरगना दिनेश पाण्डेय है, जो शादीशुदा महिलाओं को कुंवारी बताकर उनकी ऐसे लोगों से शादी कराता है जिन्हे लंबे वक्त से शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिल रही होती है। बदले में मोटी रकम लेकर काम में पूरा गिरोह दुल्हन के परिजन बनकर पूरी रीति-रिवाज से कराता है। फिर योजना के अनुसार, दुल्हन एक दो दिन में आभूषण-रूपये लेकर नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

जानकारी के मुताबिक एडि. DCP शैलेंद्र सिंह चौहान को मई 2020 में सीमा खान के खिलाफ पहली शिकायत मिली थी। जिसे शाजापुर के रहने वाले कांता प्रसाद ने दर्ज कराया था। और मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनेश ने शादी कराने के लिए उनसे 85 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद सीहोर के एक मंदिर में शादी हुई। जिसके 8 दिन बाद ही दिनश ने बीमारी का बहाना बनाकर सीमा को आभूषण तथा नगदी लेकर फुर्र कर दिया।