देश में 382,315 नए मामले, आज एक दिन में सबसे ज्यादा 3780 लोगों की गई जानें
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार लगातार जारी है। चारों तरफ़ हहाकार मचा हुआ है। बीते दिन एक दिन सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 382,315 नए कोरोना केस आए और 3780 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,38,439 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में एक मई को रिकॉर्ड 3689 संक्रमितों की मौत हुई थी।
India reports 3,82,315 new #COVID19 cases, 3,38,439 discharges and 3,780 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 2,06,65,148
Total recoveries: 1,69,51,731
Death toll: 2,26,188
Active cases: 34,87,229Total vaccination: 16,04,94,188 pic.twitter.com/8ojDDAjfq7
— ANI (@ANI) May 5, 2021
* कुल कोरोना केस- दो करोड़ 6 लाख 65 हजार 148
* कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 69 लाख 51 हजार 731
* कुल एक्टिव केस- 34 लाख 87 हजार 229
* कुल मौत- 2 लाख 26 हजार 188
* कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 डोज दी गई
देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी। 4 मई तक देशभर में 16 करोड़ 4 लाख 94 हजार 188 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 14 लाख 84 हजार 989 टीके लगे। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने के दूसरे चरण का अभियान शुरू हुआ था. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है।