NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत में पिछले 24 घंटो में मिले 39,396 नए कोविड- 19 केस, ठीक होने का दर 97.11 प्रतिशत

भारत में पिछले 24 घंटो में 39,396 केस दर्ज किये गए हैं, और 723 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान ठीक होने का दर काफी अच्छा रहा है जिसमें 42,352 मरीजों को बीमारी से ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी मिली है।

लगातार 53वें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है जिससे ठीक होने का दर बढ़कर 97.11 फीसदी हो गया है।

एक्टिव केस की संख्या अभी 4,82,071 है, और देश में अब तक 2,97,00,430 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

देश में कोविड टीका कारण की नई पोलिसी 21 जून से लागू की गई है, जिससे अब तक 35.28 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

देश में सकारात्मकता दर अभी भी 5 फीसदी से नीचे बनी हुई है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार सकारात्मकता दर 2.61 फीसदी है। देश में कोरोना जांच की भी क्षमता बढ़ी है और अब तक 41.97 करोड़ से ज्यादा कोविड जांच हो चुके हैं।