4 मई 2022 राशिफल: जानिए आपकी राशि आज क्या कहती है, कैसा रहेगा आपका आज का दिन
दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।
आइए जानते हैं अब प्रत्येक राशियों का विस्तृत राशिफल-
1. मेष: बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करके लाभ उठाना चाहिए। आपके लिए आकर्षक निवेश योजनाओं के बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें, कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। घर की मरम्मत का काम या सामाजिक मेलजोल आपको व्यस्त रखेगा।
2. वृषभ: आज का दिन आर्थिक और व्यावसायिक योजना बनाने के लिए शुभ रहेगा। आपकी समझ का स्वभाव आपको अपने साथी के साथ पिछली गलतफहमियों को दूर करने में मदद करेगा। आज आप जो भी काम करने जा रहे हैं वह आसान और सफल होगा।
3. मिथुन: आज का समय आपके लिए अपने कैरियर और व्यक्तिगत नए जीवन में अपने प्रयासों का फल प्राप्त करने का है। आज आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। इस राशि के जो लोग हाउसिंग सेक्टर से जुड़े हैं, आज उन्हें नया कारोबार मिलेगा। जो आपको खुश कर देगा।
4. कर्क: धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे।
5. सिंह: आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। व्यवधान आ सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। परिवार में सुख-शांति रहेगी। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी।
6. कन्या: पठन-पाठन में मन लगेगा। शैक्षिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे। नौकरी के लिए परीक्षा एवं साक्षात्कार आदि कार्यों में सफलता मिलेगी। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। माता-पिता का साथ मिलेगा। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ सकती है। आत्मसंयत रहें। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
7. तुला: आज का दिन अच्छा रहने वाला है । इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिये आज का दिन अचानक धनलाभ करायेगा। इस राशि की महिलाओं को आज जीवनसाथी से सरप्राइज मिलेगा । आज आपको अपने दोस्तों से बाते शेयर कर के अच्छा महसूस होगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी । बच्चे पिता से किसी खिलौने को खरीदने की जिद करेंगे । मेडिकल क्षेत्र से जुडे लोगों को फायदा होगा।
8. वृश्चिक: आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है । बिजनेस मे बढ़ोत्तरी के लिये आज आपके दिमाग में जो भी उपाय आयेगा वो कारगर साबित होगा । पुराने किये हुये कार्यों का आज अच्छा परिणाम मिलने वाला है । जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा । आज ऑफिस के कार्यो से लाभ होने की सम्भावना बन रही है । करियर में आज कुछ अच्छे बदलाव होने वाला है । जिससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी।
9. धनु: आज का दिन खुशियां लेकर आने वाला है । पहले किये गये कार्यों में सकारात्मक परिणाम आज आपको मिलेगा । आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें । आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे । दिक्कतों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी । इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी, जिससे काम सरलता से पूरा हो जायेगा।
10. मकर: आज का दिन आपके लिए करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा,क्योंकि कार्य क्षेत्र में भी आपकी कुछ योजनाओं को बल मिलेगा,लेकिन यदि आप आज कहीं निवेश करेंगे,तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है और परिवार में भी यदि कोई कलह चल रही थी,तो वह आज समाप्त होगी और आप किसी पारिवारिक मुद्दे को भी मिलजुल कर सुलझाने में कामयाब रहेंगे।
11. कुंभ: आज आपको अपने मन पर पूरा नियंत्रण रखना होगा,तभी आप किसी कार्य को कर पाएंगे,नहीं तो आपका मना चंचलता से इधर-उधर रहेगा और आपका ध्यान भटकेगा। यदि आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें बचने की कोशिश करनी होगी,नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप घर की साफ,सफाई,रखरखाव आदि की ओर भी कुछ ध्यान लगाएंगे और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं।
12. मीन: आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप कार्य क्षेत्र में लोगों व अपने अधिकारियों से यश बटोरने में कामयाब रहेंगे। यदि आपको परिवार में किसी सदस्य से आर्थिक मदद मिले,तो आप उससे अपने कुछ कर्ज उतारे,तो बेहतर रहेगा,नहीं तो लोग आपसे उधार वापस मांगने आ सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपको अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करना होगा,तभी वह उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे।
(Input from Amar Ujala, Live Hindustan, Zee News, India TV)