NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
4 YEARS OF YOGI GOVERNMENT: बोले योगी आदित्यनाथ, “चार साल में नहीं होने दिया कोई दंगा”

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरा होने के बाद राज्य में योगी सरकार अपनी काम और उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने के लिए बड़े इंतज़ाम किया है। यूपी सरकार 26 तारीख तक कई कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे। हर जिले में भाजपा की तरफ से उत्सव मनाने का इंतज़ाम किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में योगी आदित्यनाथ के मंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी पहुंचेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियों के लिए संकलित की गई ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया।

पहले की सरकार में सोच नहीं थी

सीएम योगी ने कहा कि ”पहले की सरकारों में सोच की कमी थी जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है। ” उन्होंने कहा कि ”यह वही प्रदेश है जो कभी गन्ना उत्पादन में पहले नंबर था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने गन्ना मिलों को बंद कर इसे बर्बाद कर दिया था। मगर हमारी सरकार ने गन्ना उत्पादन को फिर से एक नए मुकाम पर पहुंचाया है जहां गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है। ”

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा ” हमारे कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक फैसले हुए, राम मंदिर सरीखा फैसला होने के बाद भी, उत्तर प्रदेश की मुस्तैद प्रशासन ने एक भी दंगा नहीं होने दिया। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है।”