NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जम्मू-कश्मीर में 18 माह बाद 4G इंटरनेट बहाल

जम्मू-कश्मीर में 18 माह बाद 4G इंटरनेट सुविधा बहाल की जा रही है, यह पाबंदी अनुच्छेद 370 हटने के बाद लगी थी. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को 5 अगस्त 2019 को हटाने के बाद 4जी इंटरनेट पर रोक लगाई गी थी.

4जी इंटरनेट पर रोक के समय कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के खिलाफ किसी भी प्रकार के विरोध की आशंका के कारण इस पर रोक लगाई गई है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था.

दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बनाया गया था. तब तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था.