NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में दीवार गिरने से 5 मज़दूरो की मौत, कई और मज़दूरों के दबे होने की है आशंका

दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और निर्माणाधीन गोदाम में राहत व बचाव कार्य चल रहा। मलबे के नीचे से अबतक 10 लोगों को निकाला जा चुका है। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के अलीपुर इलाके एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार काम कर रहे मज़दूरों पर गिर गई। दीवार के नीचे कई और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई गई है। हादसे वाली जगह पर करीब 25 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे।

हादसे पर बोले केजरीवाल


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हादसे के बाद ट्वीट कर लिखा कि, ‘अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’

पीएम मोदी ने किया ट्वीट


दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी दु:ख जताया है। पीएम ने लिखा कि ‘अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। मेरे विचार उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं’।

कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में लगी आग
वहीं इससे पहले आज यानी शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक रेस्टोरेंट में आग लगने गई। इसमें आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुबह घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है।