NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में प्रदूषण का 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, आज मिल सकती है कुछ राहत

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दीवाली के मौके पर जमकर आतिशबाजी हुई, जिसके बाद दिल्ली की वायु गुणवक्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. चिंता बात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. हालांकि आज दिल्ली के लोगो को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि आज दिल्ली में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद हैं.

मौसम विशेषज्ञ की माने तो, दिवाली से अगले दिन दिल्ली में जो स्मॉग देखने को मिला है, उसके पीछे का मुख्य वजह पटाखा और पराली है और अभी हवा बिल्कुल नहीं चल रही है. इसी कारण प्रदूषण का लेवल भी काफी ज्यादा है लेकिन आज से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद हैं, जिस वजह से प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी और 4 से 5 दिन बाद से दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर में कमी आ जाएगी।

पटाखे जलान से बढ़ा प्रदुषण स्तर- गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पिछले तीन दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. इसके पीछे दो वजह है. एक पराली जलने की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं. 3,500 स्थानों पर पराली जलने की घटनाएं हो रही हैं. दूसरा कुछ लोगों ने दीपावली पर जानबूझकर आतिशबाज़ी की जिसके कारण भी दिल्ली का AQI स्तर बढ़ा है.

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर पलटवार करते हुए कहा कि आप सरकार वायु प्रदूषण को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है. बीजेपी आईटी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने गोपाल राय पर हमला बोलते हुए कहा कि राय दिल्ली में ‘खतरनाक’ वायु गुणवत्ता की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अच्छा दिखाने की प्रयास कर रहे हैं. मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ पटाखे जलाये जाने से पहले ही दिल्ली का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका था. अन्यथा सुझाव दे रहे लोग अरविंद केजरीवाल को अच्छा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली वालों को पटाखे जलाने से रोकने के लिए एक द्वेषपूर्ण अभियान चलाया था.’