NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जब शादी करने की उम्र 18 और 21, तो शराब पीने के लिए 25 क्यों? केजरीवाल का यह फैसला व्यवहारिक

दिल्ली में शराब पीने की उम्र को 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष किया गया है, साथ ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सरकारी शराब की दुकाने न चलाने का फैसला किया है, अब ये दुकाने पूरी तरीके से निजी हाथों में चली जाएगी, इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा, यह फैसला व्यावहारिक है। साथ ही सरकार ने शराब पीने की उम्र को भी 25 से घटाकर 21 वर्ष या 18 वर्ष कर दिया है, यह अच्छा फैसला है। अगर इस उम्र में आप शादी जैसे फैसले कर सकते है, तो शराब पीने अथवा न पीने के लिए भी यही उम्र ठीक है।