केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास को भारत के लिए ऐतिहासिक दिन बताया

आज जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योगाभ्यास किया तो दुनिया ने भारत की संस्कृति की ताकत को देखा

मोदी जी ने ना सिर्फ वैश्विक मंच पर योग को बढ़ावा दिया है बल्कि एकता की एक नई वैश्विक दृष्टि प्रदान कर भारत का गौरव पुनर्स्थापित किया है

आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सबसे अधिक देशों के लोगों ने एक साथ योग किया जो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, यह एक असाधारण उपलब्धि है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में हासिल हुई ये उपलब्धि योग और भारत की समावेशी भावना को नमन है
प्रविष्टि तिथि: 21 JUN 2023 9:12PM by PIB Delhi
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास को भारत के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

ट्वीट्स के माध्यम से अमित शाह ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योगाभ्यास किया तो दुनिया ने भारत की संस्कृति की ताकत को देखा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ना सिर्फ वैश्विक मंच पर योग को बढ़ावा दिया है बल्कि एकता की एक नई वैश्विक दृष्टि प्रदान कर भारत का गौरव पुनर्स्थापित किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सबसे अधिक देशों के लोगों ने एक साथ योग किया जो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, यह एक असाधारण उपलब्धि है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में हासिल हुई ये उपलब्धि योग और भारत की समावेशी भावना को नमन है।