NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने माउंट यूनम तक अखिल भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर के लड़कों एवं लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान- 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 26 जून, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में माउंट यूनम (6111 मीटर) के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर के लड़कों एवं लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान-2023 को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया, जिन्होंने इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

इस अवसर पर युवा कैडेटों को संबोधित करते हुए, रक्षा राज्य मंत्री ने अभियान दल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस साहसिक यात्रा से उनमें इस प्रकार की अधिक गतिविधियां को करने के लिए आत्मविश्वास उत्पन्न होगा और ये गतिविधियां कैडेटों में नेतृत्व एवं सौहार्द के गुणों को बढ़ावा देती है।

श्री अजय भट्ट ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनसीसी ऐसा संगठन है जो कैडेटों को पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग, पैरासेलिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग, डेजर्ट सफारी आदि जैसे साहसिक/खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। श्री अजय भट्ट ने बल देकर कहा कि ऐसा कोई अन्य संगठन नहीं है जो अपने कैडेटों को इतनी सारी साहसिक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि यह कैडेटों को देश के विभिन्न हिस्सों को देखने-समझने एवं विभिन्न लोगों से मिलने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान करता है, इस प्रकार यह देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में भी मदद करता है।

इस टीम में शामिल पांच अधिकारियों, दो जेसीओ, 11 अन्य रैंक, एक बालिका कैडेट प्रशिक्षक और 19 एनसीसी कैडेटों की टीम को 17 मई 2023 को दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, मनाली में आवश्यक प्रशिक्षण एवं अभ्यास के बाद यह टीम 14 जून को भरतपुर बेस कैम्प पहुंची थी। पहली टीम का नेतृत्व टीम लीडर कर्नल अमित बिष्ट ने किया था और 17 जून को माउंट यूनम पर चढ़ाई की थी और दूसरी टीम का नेतृत्व डिप्टी टीम लीडर मेजर सौम्या शुक्ला ने करते हुए 18 जून 2023 को चोटी पर चढ़ाई की थी।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षेत्र में स्थित माउंट यूनम पर सफलतापूर्वक चढ़ाई अभियान को पूरा करने के बाद यह दल 18 जून 2023 को भरतपुर बेस कैंप वापस लौट आया था।


ये भी पढ़े –(no title)


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn