एनएचपीसी और एलिम्को ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एनएचपीसी लिमिटेड और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उत्तर और उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्थित एनएचपीसी परियोजनाओं के आसपास के क्षेत्रों में लगभग 1,000 दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए, एनएचपीसी, सीएसआर सहायता प्रदान करेगा।

एनएचपीसी की सीएसआर पहल के तहत आज 1 अगस्त, 2023 को एनएचपीसी कॉर्पोरेट कार्यालय, फरीदाबाद में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन पर एनएचपीसी समूह के उप-महाप्रबंधक (एचआर), सीएसआर तथा एसडी, और एलिम्को के महाप्रबंधक – विपणन द्वारा एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल, एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर एवं एसडी) और एनएचपीसी, सीएसआर एवं एसडी प्रभाग तथा एलिम्को के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।