53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवम्बर के बीच गोवा में आयोजित किया जायेगा
53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवम्बर के बीच गोवा में आयोजित किया जायेगा। इसमें कुल 15 फिल्में स्वर्ण मयूर के लिए स्पर्धा में होंगी जिनमें 12 अंतर्राष्ट्रीय और तीन भारतीय फिल्में शामिल हैं।
ज्यूरी में इजरायल के लेखक और फिल्म निर्देशक नदव लापिड, अमरीका के फिल्म निर्माता जिन्को गोटोह, फ्रांसीसी फिल्म संपादक पास्कल चावांस, फ्रांसीसी वृत्तचित्र फिल्म निर्माता, फिल्म समीक्षक और पत्रकार जेवियर अंगुलो बार्टुरेन और भारत के निर्देशक सुदीप्तो सेन शामिल हैं।
इस साल प्रतियोगिता वर्ग में जो फिल्में शामिल हैं, उनमें पोलैंड के फिल्म निर्माता क्रिज्सटॉफ ज़ानुसी की परफेक्ट नंबर, मैक्सिको के फिल्म निर्माता कार्लोस आइचेलमैन कैसर की फिल्म रेड शूज़, ईरानी ड्रामा नो एंड और हिंदी फिल्म कश्मीर फाइल्स हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “इफ्फी का फिल्म बाजार काफी हद तक बदलने वाला है क्योंकि पहली बार पंजिम, गोवा में समुद्र के किनारे बेहद खूबसूरत सैरगाह पर कई देशों, राज्यों और फिल्म संगठनों के पैवेलियन स्थापित किए जाएंगे। फिल्म बाजार और इन पैवेलियन में प्रवेश इफ्फी के प्रतिनिधियों के लिए किसी भी समय खुला रहेगा और काम के दिनों में आम जनता के लिए दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक ये खुला रहेगा।