जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से 7 लोगों की हुई  मौत, 31 लोग लापता

जम्मू-कश्मीर के किस्तवार जिले में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 31 अन्य लोग लापता हैं और उनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बादल फटने से 8-9 घर और एक राशन डिपो इसके चपेट में आ गया।

बचाव कार्य में जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बचाव टीम गायब लोगों की तलाश में जुटी हुई है। होनजर एक सुदूर इलाका है इसलिए राहत टीम को वहां काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।

किश्तवाड़ के एडीसी किशोरी लाल शर्मा ने न्यूज़ एजेंसियों को बताया कि बादल फटने की घटना में अब तक 6 शव बरामद किये गए है और लगभग 31 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। इसके अलावा संपत्ति के नुकसान का जायज़ा लिया जा रहा है। हमने वहां के लिए राहत सामग्री भेजी है।

जिला पुलिस ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि ज्यादातर नदियों और नालों में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और किश्तवाड़ जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अधिकांश नदियों और नालों में भारी बाढ़ आ गई है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घर पर ही रहें और किसी नदी या नाले के पास न जाएं।

भारतीय सेना नेभी किश्तवाड़ में बचाव अभियान के लिए कैप्टन विवेक चौहान के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल भेजा है। यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।