मणिपुर में भारतीय सेना के 7 जवानों की भूस्खलन के कारण मौत

मणिपुर में हो रही बारिश के कारण 29 और 30 जून की देर रात्री नोनी जिले में जिरीबाम से इंफाल तक निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए बनी तुपुल रेलवे स्टेशन के पास तैनात भारतीय सेना की 107 प्रादेशिक सेना की (टेरिटोरिय आर्मी) कंपनी पर भारी भूस्खलन हुआ। इस कारण हादसे में 7 सैनिकों की मौत और 23 जवानों के लापता होने की ख़बर सामने आई है। फिल्हाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये जवान TA की कंपनी मणिपुर के नोनी जिले के टुपुल रेलवे स्टेशन पर, इंफाल जीरीबम के निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा में तैनात थे।

वहीं, भारतीय सेना और असम राइफल्स की टीम ने बचाव अभियान चलाया हुआ है और इस जगह पर उपलब्ध इंजीनियर प्लांट उपकरण को बचाव कार्यों में भी लगाया गया है। गुरुवार तड़के साढ़े पांच बजे तक भूस्खलन में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया और इन घायलों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में भर्ती किया गया है।

भूस्खलन होने के कारण इजाई नदी के प्रवाह पर भी प्रभाव पड़ा है। भूस्खलन और खराब मौसम के कारण बचाव कार्यों में भी बाधा आ रही है। लापता जवानों को तलाश जारी है।

सीएम ने किया ट्वीट


इस घटना को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आपात बैठक की। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “आज टुपुल में भूस्खलन की स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई”। खोज और बचाव अभियान पहले से ही चल रहा है। एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों को घटनास्थल पर सहायता के लिए भेज दिया गया है”। जिला प्रशासन खोज, बचाव और राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसियों के संपर्क में हैं। जिला वासियों को लगातार बारिश होने के कारण सतर्क रहने के लिए कहा गया है।