75वां कान्स में बैन होने के बाद भी रूस के इस डाइरेक्टर को क्यों मिली एंट्री
75वां वार्षिक कान्स फिल्म महोत्सव 2022 का आयोजन फ्रांस में किया गया है। 17 मई से शुरू होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल 28 मई तक चलने वाला है। कई भारतीय एक्ट्रेस ने भी कांस मे शिरकत की है। इस साल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर भी हैं। एक्ट्रेस की तस्वीर सोशल मीडिया में धूम मचा रही है, वहीं कान्स ने रूस यूक्रेन युद्ध क़ी वजह से रूस को पूरी तरह से बैन कर दिया है। कान्स इस साल रूस के ऑफिशियल डेलिगेशन पर भी बैन लगाया है। लेकिन इस फेस्टिवल में रूस के एक डायरेक्टर को एंट्री भी मिली और इसके साथ ही उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई।
कान्स ने इस साल अपने फेस्टिवल में रूस डेलिगेशन पर बैन लगाने के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भी इनवाइट नहीं किया है। लेकिन कांस ने रूसी डायरेक्टर किरील सेरब्रेनिकॉव को एंट्री दी है। वहीं उनकी फिल्म त्चिकोवस्की वाइफ 18 की स्क्रीनिंग भी की गई है। 75वें कान्स की थीम में वॉर को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही फेस्टिवल एरिया के मार्केटप्लेस पर एक दिन यूक्रेन की फिल्म्स और वहां की फिल्मों को डेडिकेट किया है।
त्चिकोवस्की वाइफ की कहानी फिल्म के म्यूजिशियन प्योटर इलाइच त्चिकोवस्की की वाइफ पर बेस्ड है। इसकी पत्नी अपने पति की होमोसेक्शुअलिटी को स्वीकार नहीं पाती है। इसके बाद उसकी मानसिक हालत धीरे-धीरे कमजोर होती जाती है। किरील की इस फिल्म के कई सीन बेहद झकझोर देने वाले हैं। इसमें एल्योना मिखायलोवा और ओडिन बिरोन लीड रोल में हैं।
किरील सेरब्रेनिकॉव एक रूसी डायरेक्टर हैं, किरील रूसी सरकार के मुखर आलोचक हैं। साथ ही वह रूसी सरकार के हर फैसले का विरोध भी करते रहे हैं। कान्स में किरील की एंट्री भी इसी से जोड़ कर देखी जा रही है। इसके साथ ही किरील का जीवन भी कई कॉन्ट्रोवर्सी से भरा हुआ है। किरील को प्रतिष्ठित गोगोल सेंटर के बजट के फंड से गबन का भी आरोप लगा था। इसीलिए उन्हें सेंटर से निकाल दिया गया था। जिसके बाद वह कई महीनो तक हाउस अरेस्ट भी रहे। लेकिन किरील हाउस अरेस्ट के बाद भी जनवरी 2022 में हेमबर्ग पहुंचे थे।