NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है बढ़ोत्तरी

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अब उनकी सैलरी में 5 फीसदी डीए की बढ़ोत्तरी हो सकती है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी अगले महीने 1 जुलाई से हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के अनुसार केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी जनवरी और जुलाई में बढ़ाती है। बताते चलें कि खुदरा मंहगाई साल के उच्च स्तर पर तो इसको देखते हुए मंहगाई भत्ते के बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं कि इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी।

किस आधार पर मंहगाई भत्ते में होती है बढ़ोत्तरी
बता दें कि एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक के अनुसार मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद यह तय हुआ था कि सरकार अब महंगाई भत्ता (DA) में 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है। अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा। ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 27 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी भी हो सकती है।

इस साल जनवरी और फरवरी महीने में एआईसीपीआई सूचकांक में गिरावट जरूर देखी गई थी, लेकिन इसके बाद एआईसीपीआई के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई। जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में यह एक अंक बढ़कर 126 पर आ गया था। वह अप्रैल में यह एआईसीपीआई सूचकांक 127.7 पर आ गया। अगर मई और जून के सूचकाकं में यह 127 के पार होता है तो यह 5 फीसदी तक बढ़ सकता है। भत्ते की गणना हम आपको दो आधार पर बता रहे हैं।

कितनी बढोत्तरी होगी सैलेरी में

अगर सरकार 5% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 39% होने पर अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी कि जाएगी।

अधिकतम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन
मौजूदा समय में कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है। अब तक महंगाई भत्ता (34%) दिया जा रहा था जो 19,346 रुपये/माहिना है, लेकिन नया महंगाई भत्ता (39%) होगा तो यह 22,191 रुपये/माह हो जाएगा। तो इस हिसाब से 21,622-19,346 = 2,845 रुपये/माहिना सैलेरी ज्यादा बढ़ कर आएगी।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
अभी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है, तो इसके हिसाब से अब तक महंगाई भत्ता (34%) दिया जा रहा था जो 6120 रुपये/माहिना है, अगर नया महंगाई भत्ता (39%) हो जाता है तो यह 7020 रुपये/माह हो जाएगा। तो इस हिसाब से 7020-6120 आपके खाते में 900 रूपये प्रति माह बढ़कर आएंगे।