80 साल की बुढ़िया ने किया कमाल, देख कर रह जाएंगे हैरान !
आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल होते देर नहीं लगता। चंद मिनटों में वीडियो वायरल हो जाते हैं। ऐसे में आज हम एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे। आज के जमाने में हमें सुविधाओं ने कमजोर बना रखा है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अब 60-65 की उम्र पार करते ही लोग ज्यादा दूर चलने में थक जाते हैं। कूदने-फांदने की बात तो भुल ही जाइए। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर शायद आप अपने आलस को भुलने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
वायरल वीडियो
बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बुजुर्ग महिला रस्सी कूदती हुई दिख रही है। दादी जितने आराम से रस्सी कूद रही हैं, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि उनकी उम्र 80 साल से ऊपर ही नज़र आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दादी को रस्सी कूदते हुए देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि कोई इस उम्र में भी इतनी फिटनेस दिखा सकता है। लोगों को आपने रस्सी कूदते वक्त 20-30 स्किपिंग में ही थकते हुए देखा होगा लेकिन दादी अम्मा जीवन के इस पड़ाव पर भी मुस्कुराते हुए रस्सी कूदकर दिखा रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/CdlAIpoDvPl/?utm_source=ig_web_copy_link
लोगों ने किया खूब पसंद
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादी अम्मा अपने घर के आंगन में खड़ी हैं। उनके हाथ में कूदने वाली रस्सी है। वे मुस्कुराते हुए इसे अपने हाथ में लेती हैं और फिर वही बचपन वाला गेम शुरू करती हैं। पहले तो वे रस्सी को ठीक से कूद नहीं पातीं, लेकिन फिर भी वे हार नहीं मानतीं और रस्सी कूदना शुरू कर देती हैं। इस उम्र में भी आकर उनकी मासूमियत और ज़िंदादिली को देखकर लोग उन पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर hepgul5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो किस जगह का है, ये तो नहीं पता है, लेकिन दादी अम्मा की क्यूट ड्रेस और उनकी मासूमियत सभी को पसंद आ रही है, और लोग दादी की जम कर तारीफ कर रहे हैं।