दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 के 822 नए मामले दर्ज; 2 लोगों की मौत
दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 822 नए मामले दर्ज हुए और 2 लोगों की मौत हुई।
विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई। इससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,313 पर पहुंच गई।
वहीं, 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया।
Delhi logs 822 new COVID-19 cases, 2 deaths in a day; positivity rate climbs to 11.41 per cent, highest in 6 months: Health Bulletin
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2022
बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण का पॉज़िटिविटी रेट बढ़कर 11.41% हो गया जो 6 महीनों में सर्वाधिक है। इस अवधि में कुल 1,055 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए।
दिल्ली सरकार के सोमवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7205 टेस्ट हुए जिनमें से 822 कोरोना पॉजिटिव निकले।
इस रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट इस दौरान 11.41 फीसदी रहा और दो लोगों की मौत दर्ज हुई।
वहीं पिछले 24 घंटे में 1055 लोगों ने कोरोना को मात दी। दिल्ली में इस समय 3161 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं और 291 अस्पताल में भर्ती हैं