88 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना को हराया

कोरोना वायरस से संक्रमण हुए पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने अब महामारी से जंग जीत जीत ली है। कोरोना संक्रमित होने के तुरंत बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। अब मनमोहन सिंह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी।

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कोविड से लड़ाई संबंधी कुछ सुझाव दिए थे। जिसके बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया था।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पत्र में उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना जरूरी है।मनमोहन सिंह ने कहा था कि केवल टीका लगाये जाने की कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए बल्कि यह देखा जाना चाहिए कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चूका है। कोरोना का इलाज करा रहे मनमोहन सिंह से मिलने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचे थे। इस दौरान हर्षवर्धन ने अस्पताल में डॉक्टरों की टीम से भी बातचीत की और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हालत पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं।’’