यात्री किराये से रेलवे की आमदनी में 92% का इजाफा, रेलवे ने जारी किए आंकड़े

रेलवे के यात्री वर्ग में होने वाली आय के राजस्व में 92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक अप्रैल से आठ अक्तूबर के बीच इस मद में रेलवे की कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये रही है। रेलवे की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है।

इस प्रकार, भारतीय रेल ने पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान अर्जित किए गए 17394 करोड़ रुपये की तुलना में 92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

आरक्षित यात्री खंड में, पहली अप्रैल 2022 से 08 अक्टूबर 2022 तक की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 42.89 करोड़ है, जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 34.56 करोड़ की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

पहली अप्रैल 2022 से 08 अक्टूबर 2022 तक की अवधि के दौरान आरक्षित यात्री खंड से अर्जित राजस्व 26961 करोड़ रुपये है, जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 16307 करोड़ रुपये की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है।

अनारक्षित यात्री खंड में, पहली अप्रैल 2022 से 08 अक्टूबर 2022 तक की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 268.56 करोड़ है, जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 90.57 करोड़ की तुलना में 197 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

पहली अप्रैल 2022 से 08 अक्टूबर 2022 तक की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री खंड से अर्जित राजस्व 6515 करोड़ रुपये है, जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 1086 करोड़ रुपये की तुलना में 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।