94 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम समेत देश के बड़े नेताओं ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी की सबसे लंबे वक़्त तक बागडोर संभालने वाले वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी आज यानी सोमवार को 94 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत सियासत की कई बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दी. 94 साल की उम्र में भी लालकृष्ण आडवाणी लगातार पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहते और वह पार्टी सक्रिय बने हुए हैं. रविवार को ही आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने वर्चुअली भाग लिया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी जी के जन्मदिन पर ट्वीट किया कि, ‘आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिवस की बहुत शुभकामनाएं. मैं उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं. सांस्कृतिक गौरव को बेहतर करने लोगों को सशक्त बनाने के लिए उनके प्रयासों के लिए राष्ट्र हमेशा आभारी रहेगा. उन्हें उनकी विद्वतापूर्ण कार्यो और समृद्ध बुद्धि के लिए भी व्यापक रूप से लोग सम्मान करते है।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे उम्र की कामना की.

गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर जैसे बड़े नेताओं ने भी ट्वीट के जरिए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी.

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म अभी के पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में हुआ था. वह पूर्व वाजपेयी जी के सरकार में देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रह चुके है. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के उभार में सबसे मुख्य योगदान आडवाणी जी का रहा है. उन्होंने 80 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पैदल यात्रा निकाली थी जिसके बाद देश भर में भाजपा का जनाधार बढ़ता ही चला गया. इसी का फल है कि आज केंद्र में भाजपा की सरकार पिछले 7 साल से है।