दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 942 नये मामले सामने आये, पॉज़िटिविटी रेट 7.25% हुआ

दिल्ली में पिछले 24-घंटों में कोविड-19 के 942 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार को सामने आए 1,109 मामलों से कम हैं। वहीं, इस दौरान कोई मौत दर्ज नहीं हुई ।

इसमें कहा गया है कि 13001 नमूनों की जांच के बाद रविवार को ये नये मामले सामने आये।

जारी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 1,360 लोग रिकवर हुए हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 5,141 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज पॉजिटिव रेट 7.25 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 5,141 हो गई हैं। होम आइसोलेशन में 3,729 मरीज और अस्पताल में 470 भर्ती है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,93,823 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 26,420 पर स्थिर है।