तमिलनाडु में एक हफ्ते और बढ़ाया गया लॉकडाउन: जानिए इस बार नियम में क्या हुए हैं बदलाव
तमिलनाडु में स्टालिन सरकार ने कोरोना लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। तमिलनाडु सरकार द्वारा पहले लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 24 मई को समाप्त होने वाली थी, लेकिन उसके नियम में बिना किसी छूट के 24 मई से एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस फैसले को लेने से पहले अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा विशेषज्ञों और सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों वाली विधायिका समिति की बैठक की। बैठक में सबके सहमति के बाद यह फैसला लिया। स्टालिन ने अपने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन को 24 मई से अगले एक सप्ताह के लिए बिना किसी ढील के बढ़ाया जा रहा है। और ये पाबंदियां सोमवार से प्रभावी होंगी।”
The lockdown Implemented in Tamil Nadu is further extended for the period of one week from 24.05.2021 without any relaxation. Only the following activities will be allowed –
Pharmacies, Veterinary Pharmacies. Milk supply, drinking water and daily newspaper distribution.
— ANI (@ANI) May 22, 2021
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले कि तरह लोगों के हित को ध्यान में रखकर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, जिसमें सभी दुकानों को शनिवार के दिन रात नौ बजे तक और केवल रविवार को सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं, बाकी दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
इस लॉकडाउन में भी दूध, पानी और अखबारों का वितरण जारी रहेगा। दवा की दुकानें विस्तारित लॉकडाउन में भी खुली रहेंगी। सब्जियों की आपूर्ति को लेकर स्टालिन ने कहा कि फल और सब्जियों की आपूर्ति सचल बिक्री केंद्रों के माध्यम से हो यह राज्य का बागवानी विभाग सुनिश्चित करेगा।
वहीं, निजी और सरकारी बसों को शनिवार और रविवार को ट्रैवल करने की अनुमति दी गई है।