NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भाजपा सांसद ने एक बार फिर की मोदी सरकार की आलोचना: कहा, “देश गंभीर स्थिति में”

भाजपा के दिग्गज नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी अक्सर ही अपनी पार्टी की आलोचना करते हुए नज़र आते है वो बिना नाम लिए पिछले कई दिनों से अपने ही पार्टियों को आड़े हाथ लेकर हमला बोलते आ रहे है। उन्होंने आज बीजेपी को सलाह देते हुए ट्ववीट किया है कि राष्ट्र अब कई आयामों में एक गंभीर स्थति का सामना कर रहा है। जिसमें से मैंने ये तीन की लिस्ट पहले ही बनाई है, कोरोनावायरस, अर्थव्यवस्था और चीन की आक्रामकता। अब किसान आंदोलन के टकराव की संभावना जताई जा रही है। एक समाधान है कि राज्यों को वैकल्पिक कर देना चाहिए। फिर बीजेपी शासित राज्य अपने रिजल्ट दिखाए।

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने भारत में चल रही वैक्सीन की किल्लत को दूर करने के लिए पिछले दिनों भी ट्वीट के माध्यम से राज्यों को सलाह दी थी कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अग्रिम चेतावनी देनी चाहिए कि कोविड-19 वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति न मिलने से सभी गैर-भाजपा शासित राज्य एकजुट हो सकते हैं। सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने सलाह दी है कि सभी विपक्षी राज्य एकजुट होकर विदेश ने वैक्सीन ऑर्डर करें और उसका बिल मोदी सरकार को भेज दें।

उन्होंने अपने ट्वीट में चीन को लेकर भी चिंता जताई है। आपको बता दें इससे पहले भी सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने चीन को लेकर कई बार केंद्र सरकार को घेरा है।  कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हम लोग भी तैयार हैं लेकिन हमको लोगों की जान के रूप में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने पहले गलती की थी। हमें चीनी सैनिकों के वापस जाने तक कैलाश रेंज से हटना ही नहीं चाहिए था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि  अगर उसी वक्त मेरी चेतावनी पर ध्यान दिया जाता तो आज यह दिन न देखने पड़ते।