लाल किला हिंसा : कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में दिल्ली पुलिस का दावा, लाल किले पर कब्जा करना था किसानों का मकसद,
कृषि कानून के खिलाफ गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हिंसा का चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मामले की तहकीकात कर रही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में 3232 पेज की चार्जशीट भी फाइल की है। जिसमें किसान नेताओं द्वारा हिंसा का सुनियोजित होने वाले बयान को खारिज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले के परिसर में किसानों का दाखिल होना और घंटों रहना सब योजना के अनुसार हुआ। चार्जशीट में किसानों पर बड़ा आरोप लगाया गया है। उसमें कहा गया है कि प्रदर्शन के दौरान किसानों का मकसद नए विरोध स्थल के लिए लाल किले पर कब्जा करने का था,ताकि दुनियाभर में मोदी सरकार को बदनाम कर सकें।
As planned, farmers entered Red Fort in large numbers & stayed in premises for hours. Farmers wanted to capture Red Fort & make it a new protesting site. They opted Jan 26 to defame the Modi govt worldwide: Delhi Police sources on January 26 Red Fort violence charge sheet
— ANI (@ANI) May 27, 2021
चार्जशीट में आगे कहा गया कि किसान संगठनों ने ये हिंसा पूरा प्लानिंग करके की। इसके लिए नवंबर-दिसंबर से योजना बनाई जा रही थी। इस रैली के लिए 26 जनवरी का दिन चुनना इसी योजना का हिस्सा था क्योंकि उन्हें पता था कि इस दिन दुनियाभर की नजर भारत पर रहेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। साथ ही हरियाणा और पंजाब में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर भी खरीदे जाने डेटा पुलिस को मिला था, वो चार्जशीट में अटैच किया गया है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन से पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर खरीद का आंकड़ा मांगा था। जिससे पता चला कि हरियाणा और पंजाब में ट्रैक्टरों की खरीद में काफी बढ़ोतरी हुई थी। नवंबर 2019 के मुकाबले, नवंबर 2020 में पंजाब में ट्रैक्टरों की खरीद 43.53 प्रतिशत, जबकि जनवरी 2020 में 85.13 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं हरियाणा के डेटा की जांच में बढ़ोतरी का पता चला। वहां नवंबर 2020 में ट्रैक्टरों की खरीद 31.81% और दिसंबर में 50.32% बढ़ गई थी।
ये भी पढ़े – बिहार की राजनीति में सबसे लोकप्रिय युवा नेता – अभिमन्यु यादव