दिल्ली और महाराष्ट्र में बढा लॉकडाउन : जानिए कब तक बढ़ा है लॉकडाउन और क्या मिला है छूट
महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में भले ही थोड़ी गिरावट देखी जा रहा है, लेकिन सरकार अभी अनलॉक करने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। इसलिए राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में जारी कोरोना लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। सीएम ने कहा कि अब सख्त लॉकडाउन की लगाने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर स्थितियां काबू में नहीं है, कुछ जिलों में संक्रमण का दर अभी भी तेज़ी से बढ़ रहा है। हालांकि उन्होंने मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का जिक्र जरुर किया।
सीएम ने कहा, “जल्दबाज़ी की अभी ज़रूरत नहीं है इसलिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा हैउन्होंने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है, वहां पर सख्त पाबंदियां की जाएगी और इसको लेकर जल्द ही ज़िला स्तर पर सूचना दी जाएगी। सीएम ने बताया कि ज़िलों में संक्रमण के मामलों को देखते हुए राहत और पाबंदियों का फैसला लिया जाएगा।”
CM Uddhav Balasaheb Thackeray’s address to the state today;
Namaskar,
I am meeting you after a month. I feel I must tell you about the progress & also about the road ahead.
I am going to start by firstly thanking you for observing the restraints that have been imposed.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 30, 2021
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18600 नए मामले सामने आए हैं वहीं 402 लोगों की मौत हो गई है।
राज्य में लगभग बीते ढाई महीने के बाद रविवार को एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 16 मार्च को 17,864 नए मामले रिपोर्ट हुए थे, जिसके बाद सबसे कम मामले आज आए हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2,71,801 है,
वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में अब तक 3000 म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले रिपोर्ट होने की भी बात कही।
उधर, दिल्ली सरकार ने भी 7 जून सुबह पांच बजे तक जारी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने फैक्ट्री और निर्माण गातिविधियों को इजाजत दे दी है।
ये भी पढ़े – मेहुल चौकसी अस्पताल में भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आया था नेगेटिव