NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिलीप घोष बोले- बंगाल में चुनाव के बाद अब तक हमारे 36 कार्यकर्ताओं की हुई हत्या

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के समय से ही सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच हिंसात्मक लड़ाई जारी हैं।फ़िलहाल यह थमने का नाम ही नहीं के रही है। आए दिन दोनों प्रमुख पार्टियों के समर्थकों के बीच हिंसा शुरू हो जाती है और यह हिंसा खून ख़राबे में तब्दील हो जाती है। इसको लेकर दोनों पार्टियाँ एक दूसरे पर आरोप लगाती रहती हैं।

फ़िलहाल बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बंगाल में चुनाव के बाद अब तक हमारे लगभग 36 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।

दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में बीजेपी को डराने की कोशिश हो रही है। यहां एक पार्टी चल रही है। वहीं यहाँ लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रखकर बंगाल की जनता के साथ गुंडागर्दी किया जा रहा साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में विपक्ष को देखना तक नहीं चाहती है। ऐसे में वह विपक्ष के नेताओं के साथ बैठने के लिए तैयार नहीं है।