NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली सीएम बोले- राज्य वैक्सीन नहीं खरीद सकते, ये काम केंद्र सरकार को करना पड़ेगा

देश में वैक्सीन की क़िल्लत को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्यों ने पूरी कोशिश कर ली, एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन लाने में सफल नहीं हुआ। राज्य वैक्सीन नहीं खरीद सकते, ये काम केंद्र सरकार को करना पड़ेगा। वैक्सीन खरीदना और उत्पादन करना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है और राज्य सरकारों ​की ज़िम्मेदारी वैक्सीन लगाना है।

दिल्ली सीएम ने कहा, ये समय राज्य सरकारों से लड़ने का नहीं है, सबके साथ मिलकर करोना से लड़ने का है। ये समय राज्य सरकारों की मदद करने का है, उन्हें वैक्सीन उपलब्ध करवाने का है, सभी राज्य सरकारों को साथ लेकर एक होकर टीम इंडिया बनकर काम करने का है। लड़ाई झगड़े और राजनीति करने को पूरी ज़िंदगी पड़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आँकड़ा जारी करते हुए कहा कि राज्यों/केंद्र शासनित प्रदेशों को अब तक 23 करोड़ से अधिक वैक्सीन की (23,11,68,480) डोज़ उपलब्ध कराई गई है। इसमें से नुकसान सहित कुल खपत 21,22,38,652 डोज़ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 1.75 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की (1,75,48,648) डोज़ अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। 2,73,970 से अधिक वैक्सीन की डोज़ अगले 3 दिनों में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी।