हरियाणा सीएम ने बताया टीकें बचाने का तरकीब, केजरीवाल बोले- वैक्सीन बचाना नहीं, लगवाना है।
केंद्र और राज्यों के बीच वैक्सीन को लेकर ठनी रार को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान ट्वीट किया है।
इस वीडियो में मनोहर लाल खट्टर कह रहे हैं, ‘…ड्रामा करने के लिए कह दिया कि कल से मेरे वैक्सीनेशन सेंटर बंद, हम कहते हैं टीके आपको ज्यादा मिल रहे हैं। हम भी दो लाख टीके एक दिन में लगाकर खत्म कर सकते हैं, लेकिन हम 50-60 हजार रोज टीके लगा रहे हैं, ताकि काम चलता रहे’। इस वीडियो में आगे मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सूझबूझ अरविंद केजरीवाल को रखनी चाहिए, वो राजनीति करते हैं।
अब इसी बयान को लेकर टिप्पणी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है।
खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है। pic.twitter.com/WnWGxyIJ7O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2021
अब इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भी जमकर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि धन्य हैं, खट्टर जी! वैक्सीन लगाने में जानबुझ कर देरी करने को भी रणनीति करार दे रहे हैं।कहते हैं सरकार के पास वैक्सीन हैं, पर उन्हें थोड़ी-थोड़ी संख्या में कई दिन में लोगों को लगाएँ। इसी कारण ही हरियाणा के लोगों को वैक्सीन नही मिल पा रहा।सदबुद्धि की कामना है।