अजीत डोवाल के बेटे से कोंग्रेसी नेता जयराम नरेश ने मांगी माफ़ी
कोंग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भारत के NSA अजीत डोवाल के बेटे विवेक डोवाल से मांफी मांगी है। जयराम नरेश ने कहा है कि चुनाव के वक़्त मैंने उनपर ऐसे आरोप लगाए जो मुझे नहीं लगाने चाहिए थे। मुझे पहले फैक्ट को वेरीफाई करना चाहिए था। इसलिए, मैं विवेक डोवाल से मांफी मांगता हूँ।
Congress leader Jairam Ramesh said, I gave the statement against Vivek Doval and made several allegations in heat of the moment as it was the time of elections. I must verify it.
The case against Caravan magazine to continue https://t.co/XWOTsmq1tX
— ANI (@ANI) December 19, 2020
विवेक डोवाल ने स्वीकार की मांफी की अर्ज़ी
इसके बाद विवेक डोवाल ने जयराम नरेश की माफ़ी की अर्ज़ी स्वीकार कर ली। मालूम हो कि कारवां मैगज़ीन और कोंग्रेसी नेता जयराम नरेश ने विवेक डोवाल के ऊपर कई ऐसे आरोप लगाए थे जो झूठे और निराधार थे। इसके बाद विवेक डोवाल ने जयराम नरेश और कारवां मैगज़ीन के ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया।
Vivek Doval, son of NSA Ajit Doval accepts apology from Congress leader Jairam Ramesh, in connection with a criminal defamation case filed against Ramesh and Caravan magazine for their alleged defamatory statement and article against Doval
— ANI (@ANI) December 19, 2020
जयराम नरेश और कारवां ने क्या आरोप लगाया था?
बामपंथी मैगज़ीन कारवां ने विवेक डोवाल के ऊपर ऊप कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कॉंग्रेसी नेता जयराम नरेश ने भी उनपर हमला किया था। अजीत डोवाल के बेटे विवेक ने इन दोनों के ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि इन्होने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए है वो झूठे और बेबुनियाद है। इसके कारण मुझे और मेरे परिवार को कष्ट उठाना पड़ा।
डियर रवि शंकर प्रसाद, – ‘हमारे यहाँ भी अनाज है, बिकवा दो प्लीज’