अजीत डोवाल के बेटे से कोंग्रेसी नेता जयराम नरेश ने मांगी माफ़ी

कोंग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भारत के NSA अजीत डोवाल के बेटे विवेक डोवाल से मांफी मांगी है। जयराम नरेश ने कहा है कि चुनाव के वक़्त मैंने उनपर ऐसे आरोप लगाए जो मुझे नहीं लगाने चाहिए थे। मुझे पहले फैक्ट को वेरीफाई करना चाहिए था। इसलिए, मैं विवेक डोवाल से मांफी मांगता हूँ।

विवेक डोवाल ने स्वीकार की मांफी की अर्ज़ी

इसके बाद विवेक डोवाल ने जयराम नरेश की माफ़ी की अर्ज़ी स्वीकार कर ली। मालूम हो कि कारवां मैगज़ीन और कोंग्रेसी नेता जयराम नरेश ने विवेक डोवाल के ऊपर कई ऐसे आरोप लगाए थे जो झूठे और निराधार थे। इसके बाद विवेक डोवाल ने जयराम नरेश और कारवां मैगज़ीन के ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया।

जयराम नरेश और कारवां ने क्या आरोप लगाया था?

बामपंथी मैगज़ीन कारवां ने विवेक डोवाल के ऊपर ऊप कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कॉंग्रेसी नेता जयराम नरेश ने भी उनपर हमला किया था। अजीत डोवाल के बेटे विवेक ने इन दोनों के ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि इन्होने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए है वो झूठे और बेबुनियाद है। इसके कारण मुझे और मेरे परिवार को कष्ट उठाना पड़ा।

डियर रवि शंकर प्रसाद, – ‘हमारे यहाँ भी अनाज है, बिकवा दो प्लीज’