टीके के लिए अदार पूनावाला के पिता से डाइरेक्ट बात करेंगे शरद पवार

महाराष्ट्र के मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला से बात करेंगे, ताकि कोरोना वैक्सीन की खरीदी की जा सके। इसके साथ ही पवार महाराष्ट्र को सीरम से सीधे टीके खरीदी की इजाजत देने के लिए केंद्र सरकार से भी चर्चा करेंगे।

मालिक ने पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी पर बंगाल के चुनाव के बाद ऑपरेशन लोटस का ऐलान किया गया था, परन्तु जब तक महाराष्ट्र में तीनों पार्टी (कांग्रेस-NCP-शिवसेना) एक साथ हैं कोई भी ऑपरेशन लोटस नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम 5 साल के लिए नहीं 25 साल के लिए साथ आए हैं।

आने वाले कई सालों तक भाजपा को महाराष्ट्र में मौका नहीं मिलेगा। लेकिन जो बयान भाजपा दे रही है उसका कारण है कि उनकी पार्टी में कांग्रेस और NCP से कई विधायक गए हुए हैं, उन्हें रोकने के लिए वे इस तरह का बयान देते रहते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में टीकाकरण तेजी से करना चाहती है। इसके लिए उसने व मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने वैश्विक टेंडर भी जारी किए हैं, लेकिन टीके नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में केंद्र की अनुमति से महाराष्ट्र सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे टीके खरीदना चाहती है।

ये भी पढ़े –कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति देखते हुए फ्लेक्सी (फ्लेक्सिबल) उपस्थिति विकल्प को 15 जून तक बढ़ाया गया