सीएम योगी पर चल रही अटकलों के बीच जेपी नड्डा करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात
हाल ही में आरएसएस की टॉप लीडरशिप से लेकर संगठन महामंत्री तक की लखनऊ में हुई बैठकों के बाद अब दिल्ली में मीटिंगों का सिलसिला शुरू होने वाला है। यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर लग रहे कयासों के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार और रविवार को दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग में पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिव मौजूद रहेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तर प्रदेश समेत 2022 में होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होगी।
हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कोरोना काल में चलाए जा रहे अभियानों पर भी बातचीत होगी। बता दें कि पार्टी ने कोरोना काल के दौरान गरीबों और वंचितों की मदद के लिए सेवा ही संगठन नाम से अभियान की शुरुआत की है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि बैठक में पश्चिम बंगाल, असम समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।
इसके अलावा बैठक में पार्टी की छवि और कोरोना काल में पार्टी की ओर से किए गए कामों की भी समीक्षा की जाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी का सबसे ज्यादा ध्यान कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों पर है। बता दें कि हाल ही में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे थे और उन्होंने योगी सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं।