NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री आज करेंगे CSIR सोसायटी के साथ बैठक

देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research, CSIR) सोसायटी की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शिरकत करेंगे। इसमें प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, उद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

सीएसआईआर सोसायटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग का हिस्सा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस सोसाइटी की गतिविधियों को पूरे भारत में फैले 37 प्रयोगशालाओं और 39 आउटरीच केंद्रों के माध्यम से चलाया जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक सोसायटी की बैठक हर साल होती है।

एक दिन में 77 हजार घटे सक्रिय मामले

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लगातार कमजोर पड़ने के बीच गुरुवार को 1,31,280 नए मामले सामने आए। इन मामलों के साथ अब तक इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 2,85,72,359 हो गई। नए मामलों की अपेक्षा ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार 21वें दिन भी काफी अधिक रहा।रात साढ़े बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 2,05,771 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए। इस तरह नए मरीजों के सापेक्ष 74,491 अधिक लोग स्वस्थ हुए। वहीं सक्रिय मामलों में 77,289 की कमी देखी गई। देश में फिलहाल 16,31,427 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 2,705 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,40,719 हो गई। जिन 2,705 लोगों की जान गई उनमें सर्वाधिक 643 लोग महाराष्ट्र के हैं। वहीं तमिलनाडु से 460, कर्नाटक से 514, केरल से 153, बंगाल से 108, उप्र से 108 और दिल्ली से 45 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी।