महाराष्ट्र सरकार हुआ कंफ्यूज, आपदा प्रबंधन मंत्री ने खोला लॉकडाउन लेकिन सीएमओ ने तुरंत रोक लगा दी
देश में अब कोरोना संक्रमण में हो रही कमी की वजह से कई राज्य अब धीरे धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बीच अनलॉक प्रकिया को लेकर महाराष्ट्र सरकार में कंफ्यूजन हो गया है। राज्य सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेत्तिवार ने जैसे ही 18 जिलों में अनलॉक की घोषणा की, उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस फैसले पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री कार्यालय से यह कहा गया कि यह प्रस्ताव विचाराधीन है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान में डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रस्ताव विचाराधीन बताया गया है। जारी बयान में कहा है कि अब तक महाराष्ट्र के कई ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण कम नहीं होने की वजह से ‘ब्रेक द चैन’ के तहत प्रतिबंध धीरे धीरे कम किए जा रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन कहीं भी खत्म नहीं किया गया है। सरकार के पास विचाराधीन प्रस्ताव में विभाग की ओर से ढ़ील देने के संबंध में पांच लेवल तय किए गए हैं। सीएमओ ने कहा कि जिला स्तर के आकड़ों का जायजा लेने के बाद ही विस्तृत रूप से सूचना राज्य सरकार द्वारा जारी की जाएगी।
बता दें कि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेत्तिवार ने गुरुवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद राज्य में संक्रमण दर और अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की जरूरत वाले मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद प्रदेश के 18 जिलों में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में शुक्रवार यानि आज से ढील देने की घोषणा की थी, जहां आई है
मंत्री ने कहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए अप्रैल में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगायी गई थीं। लेकिन कोरोना मामलों में कमी आई है जिसके मद्देनजर राज्य के 18 जिलों औरंगाबाद, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, जलगांव, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नासिक, यवतमाल, वाशिम, वर्धा, परभणी और ठाणे जैसे जिलों में अब पाबंदियों में ढील दी जाएगी जहां संक्रमण की दर पांच प्रतिशत अथवा उससे कम है।