हेमा मालिनी ने कोरोना को मात देने के लिए ब्रज वासियों से किया हवन करने की अपील
5 जून को विश्व प्रर्यावरण दिवस है। दुनिया महामारी और प्रर्यावरण के प्रकोप को झेल रही है। ऐसे में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ब्रज वासियों से कोरोना महामारी को हराने तक हवन करने की अपील की है। उन्होंने एक विडियो जारी करते हुए कहा कि इस कठिन समय में प्रर्यावरण दिवस के दिन ही नहीं बल्कि हर दूसरे दिन जब तक हम कोरोना को हरा ना दे मैं वृंदावन के लोगों से घरों में पारिवारिक हवन करने का अनुरोध करती हूं।
बीजेपी सांसद ने कहा, प्राचीन काल से हमारे देश में हवन करने की प्रथा को लाभदायक माना गया है. आज सारा विश्व एक महामारी झेल रहा है। इस कठिन समय में हम हर दूसरे दिन अपने घरों से पारिवारिक हवन करने का अनुरोध करती हूं’।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ब्लैक फंगस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में इस फंगस ने 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक के आकड़ों की बात करें ब्लैक फंगस के कारण 32 मरीजों की जान जा चुकी है। सबसे डरावनी बात यह है कि इस बीमारी के कारण 30 लोगों का ऑपरेशन कर आंखें निकालनी पड़ी हैं। मरीजों का आंकड़ा 145 जा पहुंचा है। बीते गुरुवार को 7 नए मरीज भी बीएचयू के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती कराए गए हैं।