सीरम इंस्टीट्यूट को मिली ‘स्पूतनिक वी’ बनाने की मंजूरी
कोरोना को मात देने के लिए सरकार और वैक्सीन निर्माता कंपनियां लगातार लगी हुई है। इस बीच कोरोना से लड़ने में कारगर रूसी दवा ‘स्पूतनिक वी’ को निर्माण करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की मांग को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने मंजूरी दे दी है। अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी इस दवा का निर्माण करेगी।
Drug Controller General of India grants Serum Institute of India the permission to manufacture SPUTNIK V for examination test and analysis at its licensed facility at Hadapsar: Sources pic.twitter.com/S2lVY2cFl7
— ANI (@ANI) June 4, 2021
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को हडपसर, पुणे में अपनी लाइसेंस प्राप्त सुविधा के साथ परीक्षण, परीक्षण और विश्लेषण के लिए टीका बनाने की मंजूरी मांगी थी जिसे कुछ शर्तों के साथ अनुमति दे दी गई।
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट पहले से ही भारत में कोविशील्ड का निर्माण कर रही है। वहीं स्पूतनिक वी पहले केवल रेड्डीज लेबोरेटरीज द्वारा ही किया जा रहा था। अब इस रूसी वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा भी किए जाने से टीका की कमी को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।