NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए कोरोंना से जूड़े लेटेस्ट अपडेट

देश में कोरोना के नए केस 60 दिनों में सबसे कम। पिछले 24 घंटों में 1 लाख, 14 हजार 460 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब घरेलू उड़ानों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं हैं। वहीं भारत को जल्द मिल सकती है कोरोना की एक और दवा। निक्लोसेमाइड दवा के दूसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई। 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है।

1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,90,916 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,27,86,482 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,63,34,111 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn