NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का राज्यपाल धनखड़ पर लगाया आरोप, कहा राज्यपाल ने राजभवन में सिर्फ अपने परिवार वालों को नौकरी देकर भर दिया है

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनाव बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर बदस्तूर जारी है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल में हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल धनखड़ पर ‘अंकल जी’ कहते हुए परिवार वालों को नौकरी देने का आरोप लगाया है।

अपने ट्वीट्स को अक्सर विवादों में रहने वाली महुआ मोइत्रा ने रविवार को एक ट्वीट में लिस्ट पोस्ट करके कई नामों का खुलासा करते हुए ने रविवार को दावा किया कि धनकड़ परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है।

मोइत्रा ने एक सूची ट्विटर पर साझा की, जिसमें उन सभी का नाम शेयर किया है जिन्हें राजभवन में नियुक्ति हुई। नियुक्त लोगों के पद और नाम है राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रसांत दीक्षित,ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम है।
तृणमूल कांग्रेस सांसद यही नहीं रुकी उन्होंने साथ ही कहा कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी तथा प्रसंत दीक्षित भाई हैं। मोइत्रा ने वलिकर को धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई बताया। जबकि किशन धनखड़ को राज्यपाल का काफी करीबी रिश्तेदार बताया हैं।

धनखड़ द्वारा बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित ट्वीट पर महुआ मोइत्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”अंकलजी पश्चिम बंगाल की ‘चिंताजनक स्थिति’ सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें।”

राज्यपाल धनखड़ को महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर कुछ सुझाव भी दिए, उन्होंने कहा कि

1. विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोकना है, इसको लेकर मुख्यमंत्री अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए।
2. महामारी के दौरान कैसे छुपना है इसका भी सुझाव महुआ ने धनखड़ को दिया। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में कैसे बेहतर तरीके से छुपा जाए, इसके लिए गृह मंत्री के सलाहकार बन जाइए। और हां, जब आप वापस जाएं तो पश्चिम बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं।

इससे पहले भी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लगातार ट्वीट के जरिए बीजेपी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर हमलावर रहीं हैं। उन्होंने यास तूफान पर समीक्षा बैठक को लेकर सीएम ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी की बीच हुए विवाद पर कहा था कि, “आप 30 मिनट इंतजार नहीं कर सकते हैं और देश की जनता 15 लाख रुपए के लिए छह सालों से इंतजार कर रही है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है। जनता को घंटों एटीएम के बाहर खड़ा रहना पड़ा।”