राहुल गांधी बोले-अगर टीकाकरण मुफ़्त है तो फिर निजी अस्पतालों में क्यों देने पड़ रहे हैं पैसे
कांग्रेस ने पीएम मोदी की वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी पर ही सवाल खड़े किए हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस ने सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को ‘आधी-अधूरी’ करार देते हुए सोमवार को सवाल किया कि अगर टीकाकरण मुफ्त है तो फिर निजी अस्पताल पैसे क्यों लेंगे। इसको लेकर राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, एक साधारण सवाल, अगर टीकाकरण मुफ़्त है तो फिर निजी अस्पतालों में पैसे क्यों देने पड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है।
One simple question-
If vaccines are free for all, why should private hospitals charge for them? #FreeVaccineForAll
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2021
कांग्रेस के वैक्सीनेशन पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि पहले कहते थे मुफ्त वैक्सीनेशन क्यों नहीं है, अब हो गया तो कह रहे हैं क्यों हो रहा है। क्या ये चाहते हैं कि मुफ्त वैक्सीनेशन न हो और गरीबों को जो पिछले एक साल से राशन दिया जा रहा है उसे बंद कर दिया जाए?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आँकड़ा जारी करते हुए कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 24.65 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.19 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।