NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केजरीवाल के ‘घर-घर राशन योजना’ पर मीनाक्षी लेखी ने कसा तंज, कहा- पीएम को पत्र भेजने के अलावा कितनी दुकानों के लाइसेंस रद्द किए?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर ‘घर-घर राशन योजना’ चालू करने की मांग की है। पत्र में मुख्यमंत्री ने ठीक उन्हीं मुद्दों को उठाया है, जिसे दो दिन पूर्व एक पत्र के माध्यम से वे पहले ही उठा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि अगर इस जमाने में पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन की होम डिलीवरी क्यों नहीं हो सकती। अगर इस योजना को चालू नहीं किया गया, राशन के लिए अभी भी लोगों को लाइनों में खड़े रखा गया तो लोग कभी भी उन्हें माफ़ नहीं करेंगे।

ऐसे में दिल्ली बीजेपी की दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मेरा केजरीवाल से सीधा प्रश्न है आप 5 साल से ज्यादा समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, इस समय में आपने प्रधानमंत्री को पत्र भेजने के अलावा कितनी राशन की दुकानों के लाइसेंस रद्द किए? कितने लोगों को जेल भेजा? अगर आपने ये नहीं किया, इसका मतलब आपके MLA और आप माफिया का हिस्सा हैं।