NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज शाम सीएम ममता से मिलेंगे राकेश टिकैत, इस मुद्दे पर होगी बात

किसान आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब ममता बनर्जी बंगाल से बाहर अपने सियासी प्रभाव को जमाने की तैयारी में हैं। वहीं, टिकैत कोरोना के बाद अब फिर से आंदोलन को धार देना चाहते हैं ताकि कोई इस मामले का निर्णायक हल निकल सके।

किसान नेता राकेश टिकैत एएनआई से बात करते हुए कहा कि आज हमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज 3 बजे मिलना है। बंगाल में संगठन के लोगों से भी मिलेंगे और किसानों की बेहतरी के साथ कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। तीन कानूनों पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने के लिए कहेंगे। खेती और स्वास्थ्य पर बात होगी।


किसान नेता ने कहा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चल रहा है, वहां गन्ना किसानों को भुगतान की दिक्कत रहती है। वहां की चीनी मिलों पर करीब 15,000 करोड़ रुपये सरकारों का बकाया है। वहां भी MSP पर खरीद नहीं होती। बिजली सबसे महंगी उत्तर प्रदेश में है। चुनाव में लोग सवाल करेंगे।