नीतीश पर हमलावर हुए तेजस्वी, कहा-चुनाव आयोग द्वारा बिहार पर थोपा गया फंगस
बिहार सरकार की ओर से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आए इस संक्रमण की भयावहता को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया था। साथ ही अस्पतालों को चिन्हित कर वहां ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की थी। लेकिन मौजूदा समय में स्थिति ये है कि अस्पताल में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। डॉक्टर मरीजों को अपने रिस्क पर इलाज कराने को कह रहे हैं।
ऐसे में सूबे के सरकारी अस्पतालों की इसी बदहाली को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार नवंबर माह में चुनाव आयोग द्वारा बिहार पर थोपा गया फंगस है। जनता का निर्णय बदल चुनाव आयोग को अपना “नतीजा” सुनाना बिहार को महँगा पड़ रहा है। अधिकारियों के भेष में चुनाव आयोग में घुसपैठ कर सिस्टम में बैठे भाजपाई कठपुतलियों को उसका ईनाम भी मिला।
तेजस्वी से पहले अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवाइयों की अनुपलब्धता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा था, ” बड़बोलों की बड़बोली डबल इंजन सरकार है ना..जी? ऊपर मोदी नीचे नीतीशफिर भी फ़ंगस की दवा नहीं? जोर-जोर से जंगलराज का उच्चारण करो, तभी ना नीतीश-मोदी दवा का प्रबंध करेंगे? ”