NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चुनाव के समय लोगों के घर केला के पत्तों में खाने वाले बीजेपी के अमित शाह और नड्डा सरीखे नेता मुसीबत के समय कहां है: अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निशाने पर रहे तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में गरीबों के घर जाने वाले बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा राज्य में आई आपदाओं के दौरान ये नेता कहीं दिखाई नहीं दिए।

बनर्जी सोमवार को उन लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे, जिनकी मौत बिजली गिरने के कारण हो गई थी। इसीके बाद बनर्जी ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को वित्तीय मदद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सहायता की घोषणा से पहले ही मुहैया करा चुकी है।

बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जे पी नड्डा का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जिन लोगों ने चुनाव के दौरान गरीबों के घरों में बैठकर केले के पत्तों पर भोजन किया और तस्वीरें खिंचवाई, वे अब कहीं दिखाई नहीं दे रहे।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन, हमारी नेता ममता बनर्जी और उनके कार्यकर्ता हर हालात में लोगों की मदद के लिए हमेशा पहुंचते हैं।”
बता दें कि 27 लोगों की मौत सोमवार को दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में बिजली गिरने से हो गई थी। बनर्जी ने प्रधानमंत्री द्वारा मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करने और वित्तीय मदद की घोषणा करने की बीजेपी के दावों को खारिज किया। भाजपा के इस दावे के बाद ही बनर्जी ने मुर्शिदाबाद एवं हुगली में मृतकों के परिजन से मिलने का फैसला किया था।

अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘हम मुश्किल के समय में हमारे लोगों के साथ हमेशा हैं। लेकिन अब बीजेपी कहां है?’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से विभिन्न मोर्चों पर तृणमूल सरकार के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी की आलोचना के बारे में कहा, ‘‘मैं पहले उनसे (पश्चिम बंगाल इकाई में) आपसी लड़ाई से निपटने को कहूंगा। उन्हें पहले अपना घर दुरुस्त करना चाहिए।’’