NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर छिड़ सकता है जंग, जानें वजह

इजरायल और हमास के बीच बीते दिनों भयंकर युद्ध का माहौल बन रहा था। दोनों तरफ से मिसाइल हमले किए जा रहे थे। अंत में इस पर इजरायल और हमास के तरफ से आमसी सहमति के बाद युद्धविराम लगाया गया। लेकिन अब इस युद्धविराम पर एक बार फिर से रोक लग सकता है। दरअसल फिलिस्तान की स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि इजरायल की तरफ से गोलीबारी में उसके दो ऑफिसर की मृत्यु हुई है।

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन नगर में बृहस्पतिवार की सुबह झड़पों के दौरान इजराइली बलों ने उसके दो सुरक्षा अधिकारियों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। ऑनलाइन वीडियो में फलस्तीनी अधिकारी वाहन की आड़ लेते दिख रहे हैं और पीछे गोली चलने की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

इनमें से एक अधिकारी कहता नजर आ रहा है कि वे इजराइली ‘अंडरकवर’ बलों के साथ गोलीबारी कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस गोलीबारी में एक तीसरा फलस्तीनी गंभीर रूप से घायल हो गया। इजराइली सेना की ओर से फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। स्थानीय मीडिया पर दिखाए जा रहे एक पोस्टर में दो मृतकों की पहचान फलस्तीनी प्राधिकरण के सैन्य खुफिया बल के सदस्यों के तौर पर हुई है। फलस्तीनी प्राधिकरण द्वारा प्रशासित स्वायत्त वेस्ट बैंक इलाकों में इजराइली छापेमारी आम है। अकसर इसका मकसद वांछित फलस्तीनियों को गिरफ्तार करना होता है। हालांकि फलस्तीनी बलों के साथ झड़प दुर्लभ होती हैं क्योंकि ऐसे अभियान दोनों पक्षों के बीच समन्वित माने जाते हैं।