NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार-बंगलौर: ट्रेन में टॉयलेट के सामने हुई एक अनोखी शादी, युवक ने शादीशुदा महिला के साथ रचाई शादी

आपने कई अनोखी शादियों के बारे में देखा, पढा और सुना होगा। लेकिन आज हम जिस शादी के बारे बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में आज से पहले आपने न कभी देखी होगी और न ही सुनी होगी। जी हां…यह शादी चलती ट्रेन के टॉयलेट के सामने हुई है। दरअसल, इस अनोखी शादी की खबर बिहार के सुल्तानगंज से आई है। यहां पहले से ही शादीशुदा महिला के साथ एक युवक ने चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने विवाह रचा ली। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशू कुमार नाम का युवक, जिसको सुल्तानगंज के भीरखुर्द के उधाडीह गांव निवासी बताया जा रहा है, का गांव की ही एक महिला अनु कुमारी के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच इन दोनों के प्रेम प्रसंग की खबर जब लड़की के घर वालों को हुई तो उन्होंने अनु का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और जबरन उसकी शादी भी करा दी गई। उसकी शादी इसी साल अप्रैल के महीने में किरणपुर गांव के युवक के साथ हुई थी।

हालांकि, युवती उसे अपना पति मानने से इनकार कर दिया और एक दिन बाद ही अपना सुसराल छोड़कर आशू से मिलने के लिए भाग गई। अनु का प्रेमी आशू उसे सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहा था। दोनों ने यहां से बेंगलुरू के लिए ट्रेन पकड़कर रवाना हो गए। सफर के दौरान ही आशू ने इस शादीशुदा महिला के साथ चलती ट्रेन के टॉयलेट के सामने उससे शादी रचा ली और मांग में सिंदूर भी भर दिया। इस मौके का गवाह बन रहे कुछ लोगों ने इस अपने कैमरे कैद कर लिया और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके बाद से यह तस्वीरे जमकर वायरल हो रही है। इस शादी पर लोगों का कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।