NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली के उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5-6 लोगों के लापता होने की खबर

राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर के जे-5 में स्थित एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन 5-6 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

दिल्ली के उद्योग नगर में आज सुबह जूता फैक्ट्री में लगी आग को लेकर डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने कहा कि सुबह 8:50 के आसपास एक कॉल आई थी कि उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक यूनिट है उसमें आग कि शिकायत थी। शुरू में मालूम चला कि लगभग 10 लोग उस समय यूनिट के अंदर थे। उनमें से 4 लोगों को बचाया गया।

दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8:22 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। इसके बावजूद आग काबू में न आते देख दमकल की 7 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कम से कम 5-6 लोग लापता हैं, अभी उनकी तलाश का काम चल रहा है। मैं भी मौके पर जा रहा हूं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

ये भी पढ़ें-ईपीएफओ में अप्रैल 2021 में शुद्ध रूप से 12.76 लाख सदस्य जुड़े