दिल्ली के उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5-6 लोगों के लापता होने की खबर
राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर के जे-5 में स्थित एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन 5-6 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
दिल्ली के उद्योग नगर में आज सुबह जूता फैक्ट्री में लगी आग को लेकर डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने कहा कि सुबह 8:50 के आसपास एक कॉल आई थी कि उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक यूनिट है उसमें आग कि शिकायत थी। शुरू में मालूम चला कि लगभग 10 लोग उस समय यूनिट के अंदर थे। उनमें से 4 लोगों को बचाया गया।
दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8:22 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। इसके बावजूद आग काबू में न आते देख दमकल की 7 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।
हमें करीब 8:26 बजे सूचना मिली। वहां 31 गाड़ियां पहुंची हैं। आग अभी थोड़ी बढ़ी है इसलिए आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है। इस घटना में 5-6 लोग लापता हैं अभी सर्च जारी है और मैं वहां अभी सुपरवाइज करने जा रहा हूं: अतुल गर्ग, निदेशक, दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/R3IrqYCMOX pic.twitter.com/vdVfT4Ow5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कम से कम 5-6 लोग लापता हैं, अभी उनकी तलाश का काम चल रहा है। मैं भी मौके पर जा रहा हूं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।
ये भी पढ़ें-ईपीएफओ में अप्रैल 2021 में शुद्ध रूप से 12.76 लाख सदस्य जुड़े